जेएनवी रि-भोई में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती

जेएनवी रि-भोई में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती।जेएनवी रि-भोई में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती।जेएनवी रि-भोई में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती।जेएनवी रि-भोई में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती।

रि-भोई, 02 अक्टूबर (हि.स.)। मेघालय के रि-भोई जिले के नियांगबाडी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आज स्कूल प्रांगण में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मंत्री जयंत चौधरी ने स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी का फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जहां पर बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी, चित्र प्रदर्शनी एवं कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान जयंत चौधरी ने उत्तर पूर्व के विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के कार्यान्वयन का ऑनलाइन माध्यम से फीडबैक लिया।

स्कूल प्रांगण में आयोजित गांधी एवं शास्त्री जयंती के कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जयंत चौधरी के अलावा रि-भोई जिले के जिला उपायुक्त अभिलाष बर्नवाल, नांगपो के विधायक मारलारवेन सीएम, नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा के संयुक्त आयुक्त विक्रम जोशी, नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय, शिलांग के उपायुक्त आदित्य प्रकाश, सहायक आयुक्त टीवीएस प्रकास राव ने अपनी सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के 3 बच्चों द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। गणेश स्तुति से प्रारंभ किए सांस्कृतिक कार्यक्रम में खासी एवं बिहू नृत्य के माध्यम से पूर्वोत्तर की संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी गई।

अपने संबोधन में मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के अन्य हिस्सों में काफी विकास हुआ है। शिक्षा सहित हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काफी बेहतर काम किया जा रहा है। यहां पढ़ाई के एक स्वस्थ वातावरण के बीच बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। पूर्वोत्तर के लोग काफी अच्छे हैं। यहां के लोगों का रहन-सहन, खाना भी काफी बेहतर है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शांति कुमार, उपप्राचार्य वंद्या श्रीवास्तव के अलावा विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं विद्यार्थी, शिक्षा मंत्री, जिला प्रशासन के मुख्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री जयंत चौधरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर