आंदोलनरत किसान आज पंजाब में 48 स्थानों पर रोकेंगे ट्रेनें 

चंडीगढ़, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा-पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी में आंदोलनरत किसानों ने आज पंजाब में 48 स्थानों पर तीन घंटे तक ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है। रेल रोको आंदोलन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। किसानों की इस घोषणा से पुलिस, रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीमें सतर्क हो गई हैं।

रेल रोको आंदोलन पर किसान संगठन एकमत नहीं है। आज के आंदोलन से कई किसान संगठनों ने दूरी बना ली है। किसानों के विरोध के मुख्य केंद्र पंजाब का अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर आदि जिले रहेंगे। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि रेल रोको आंदोलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर आज संयुक्त बैठक बुलाई गई है। इसमें आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा। पंजाब सरकार ने 19 दिसंबर को चंडीगढ़ में किसान संगठनों की बैठक बुलाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर