नासिक जिला अस्पताल की आईसीयू में आग लगने से हड़कंप, 66 बच्चे बाल-बाल बचे
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

मुंबई, 03 अप्रैल (हि.स.)। नासिक जिला अस्पताल की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। अस्पताल स्टाफ ने तत्काल आईसीयू में भर्ती सभी 66 नवजात शिशुओं को सुरक्षित अन्य कमरे में स्थानांतरित कर दिया, जिससे यहां कोई अप्रिय घटना नहीं हो पाई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है।
सूत्रों के अनुसार नासिक जिला अस्पताल के आईसीयू में आज दोपहर अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई थी। यहां 66 नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा था, इसलिए इन सभी शिशुओं के अभिभावक भागदौड़ करते नजर आये। इस बीच अस्पताल के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को तत्काल अन्य कमरे में शिफ्ट कर दिया, जिससे अस्पताल में कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी।
नासिक जिला अस्पताल के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद गुंजाल ने बताया कि अस्पताल की नवजात गहन चिकित्सा इकाई में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी नवजात सुरक्षित हैं। नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को गहन चिकित्सा इकाई से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। नासिक पुलिस की टीम शार्ट सर्किट के कारणों का पता लगा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव