जिओग्राफिकल सोसायटी ऑफ हिमाचल प्रदेश ने राज्यपाल से भेंट की

शिमला, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में प्रो. डी.डी. शर्मा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश जियोग्राफिकल सोसायटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को जानकारी दी कि राज्य के लगभग 13 प्रतिशत विद्यालयों और 44 प्रतिशत महाविद्यालयों में भूगोल विषय की शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि भूगोल एक रोजगार उन्मुखी विषय है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को सभी विषयों का ज्ञान प्रदान करना आवश्यक है।

इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से आग्रह किया कि भूगोल को सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में एक आवश्यक विषय के रूप में शामिल किया जाए ताकि छात्रों को इस महत्वपूर्ण विषय का लाभ मिल सके।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के सुझावों को सकारात्मक रूप से लिया और इस विषय पर विचार करने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर