पंचकूला अस्पताल नहीं बनेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

तीन साल में 31 लाख ओपीडी, छह हजार मरीज किए रेफर

चंडीगढ़, 15 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार प्रदेश की मिनी राजधानी पंचकूला में चल रहे जिला अस्पताल को अभी सुपर स्पेशलिटी का दर्जा नहीं देगी। सरकार ने इस संबंध में कोई योजना नहीं बनाई है। पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन ने विधानसभा में इस संबंध में सवाल लगाते हुए पूछा है कि चंडीगढ़ से सटा होने के बावजूद पंचकूला अस्पताल सुविधाओं के अभाव में रेफरल अस्पताल बन चुका है। यहां से मरीजों को रेफर किया जा रहा है। चंद्रमोहन ने सरकार से वर्ष 2022-23 से लेकर आज तक रेफर किए गए मरीजों की संख्या तथा अस्पताल को अपग्रेड करने के बारे में सरकार से जवाब मांगा है।

इसके जवाब में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि एक जनवरी 2022 से फरवरी 2025 तक पंचकूला अस्पताल में कुल 31 लाख 28 हजार 677 मरीज ओपीडी के माध्यम से देखे गए। इसके अलावा चार लाख 66 हजार 274 मरीजों आईपीडी के माध्यम से उपचार दिया गया।

इस अवधि के दौरान पंचकूला अस्पताल से कुल 4385 मरीजों को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित मेडिकल कालेज में 2689 को पीजीआई चंडीगढ़ में तथा 11 मरीजों को अन्य अस्पतालों में रैफर किया गया। सरकार का अभी इस अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी का दर्जा प्रदान करने की कोई योजना नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर