लॉटरी की लत, लापता युवक का फंदे से लटकता शव बरामद

मालदा, 07 मार्च (हि. स.)। घर से 500 मीटर दूर आम के पेड़ से एक युवक का लटकता हुआ शव बरामद होने किया गया है। घटना जिले के हरिश्चंद्रपुर थाने के भिंगाल गांव की है। मृतक का नाम शिव शंकर दास (25) है। नौ माह पहले ही शिवशंकर की शादी हुई थी। इस घटना से उनकी पत्नी और परिवार के सदस्य सदमे में है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, किसी बात को लेकर गुरुवार को शिव शंकर के माता-पिता ने उसे डांटा था। जिसके बाद रात से शिव शंकर लापता था। उसका मोबाइल भी बंद था जिसके बाद घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने घर से 500 मीटर दूर आम के पेड़ पर उसका फंदे से लटकता हुआ शव पाया। जिसके बाद घटना की सूचना परिवार और पुलिस को दी गई। खबर पाकर हरिश्चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने कहा कि युवक को काफी समय से लॉटरी की लत थी। उस पर भारी कर्ज का बोझ था। फिलहाल वह कंप्यूटर की दुकान चला रहा था। युवक पहले भी टोटो बेच चुका है। माना जा रहा है कि इन्हीं दबावों के चलते उन्होंने आत्महत्या की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर