रोहतक की हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण इस वर्ष हो जाएगा पूरा: डॉ अरविंद शर्मा
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि रोहतक में देश की आधुनिक व उच्च सुरक्षित जेल का निर्माण इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस जेल में गैंगस्टरों व आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।
शनिवार को कारागार मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सुनारियां स्तिथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक सत्यवान व उप जेल अधीक्षक दिनेश यादव से हवालाती व कैदियों के बारे में जानकारी ली। जिला कारागार में बंद 1319 हवालाती व कैदियों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी लेते हुए उन्हें गुणवत्ता से भरपूर खाना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने 19 एकड़ में बन रही हाई सिक्योरिटी जेल को लेकर फीडबैक लिया। अधिकारियों ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि इस जेल का निर्माण कार्य इसी साल पूरा हो जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी जेल में कंक्रीट व सीमेंट का ही इस्तेमाल किया गया है, वहीं बिजली का पॉइंट भी किसी सेल में नहीं होगा। यह जेल प्रदेश की पहली व देश की विशिष्ट जेल होगी, जिसमें हार्डकोर अपराधी, गैंगस्टर व आतंकियों को रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि दुमंजिला बन रही इस उच्च सुरक्षित जेल में 312 सेल बनाए जा रहे हैं।
कारागार मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जेल परिसर के रेडियो स्टेशन, वर्कशाप व धुन प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि जेल परिसर में सफाई व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध रखे जाएं, ताकि स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाए।
उन्होंने हवालातियों व कैदियों के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित करवाने पर भी जोर दिया, ताकि उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहे। कारागार मंत्री ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि वो सुनिश्चित करें कि जेल परिसर में किसी भी तरीके से नशीला पदार्थ न पहुंच पाए। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच-पड़ताल भी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा