फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया जोश व उत्साह
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। फिजिकल डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 के दूसरे दिन भी मैदान पर काफी उत्साह और जुनून देखने को मिला, क्योंकि टीम इंडिया-बी ने दूसरे दिन अपनी पहली जीत दर्ज की। यह ट्रॉफी राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए) द्वारा पैट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर खेल और युवा मामलाें के राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई ने भी खिलाड़ियों की खेल के प्रति समर्पण और उनके जोश व उत्साह की सराहना की।
जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी ने रविवार को अपना 8वां स्थापना दिवस मनाया, जिसमें दिव्यांग क्रिकेटरों और समर्थकों ने एकेडमी के द्वारा क्रिकेट की प्रतिभा को निखारने के लिए उसके समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की।
फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 के दूसरे दिन का पहला मैच इंडिया-ए और इंडिया-बी के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए इंडिया-ए ने कम स्कोर वाला खेल दिखाया और 19.1 वें ओवर में 117/10 पर ऑलआउट हो गई। इंडिया-ए के कप्तान रविन्द्र शांते ने अपना जुझारूपन दिखाते हुए 25 गेंदों में 29 रन बनाए। यह उनकी टीम के किसी भी प्लेयर के सर्वाधिक रन थे। इंडिया-बी ने शानमुगम के ऑलराउंड प्रदर्शन पर भरोसा करते हुए, इंडिया-ए को 6 विकेट से हराकर फिजिकली डिसेबल्ड चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की।
इंडिया-बी के लिए जगजीत मोहंती और शानमुगम ने पारी की शुरूआत की। जगजीत ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए और उनके साथ टीम के ऑलराउंडर शानमुगम ने 38 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।इंडिया-बी के लिए, अवनीश कुमार गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन रहे, जिन्होंने 3.1 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए और इसके लिए अवनीश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे दिन का दूसरा मैच बहुत ही रोमांचक रहा। टीम इंडिया-सीनियर ने आखिरी बॉल पर 1 रन लेकर 3 विकेट्स 117/7 से अपनी पहली जीत हासिल की। पहले खेलते हुए इंडिया-सी के दोनों ओपनर बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। निखिल मनहास ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 49 गेंदों में 64 रन का एक अच्छा स्कोर बनाया। निखिल मनहास की बदौलत टीम ने अपना सम्मानजनक स्कोर 116/7 का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया-सीनियर नके प्लेयर प्रसाद चवन ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए। प्रसाद चवन का प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश