हिसार : आरएस कुंडू ने संभाला भौतिकी विभाग के अध्यक्ष का पदभार
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दी बधाई
हिसार, 6 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रो. आरएस कुंडू ने विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रो. कुंडू ने शुक्रवार को कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर के साथ भौतिकी विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों सहित भेंट की।कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई ने प्रो. कुंडू को शुभकामनाएं दी तथा विभाग के विकास व प्रगति के लिए उत्कृष्ट प्रयास करने पर जोर दिया।
उन्होंने प्रो. कुंडू और उनकी टीम से नवीनतम वैश्विक शोध प्रवृत्तियों के अनुरूप अधिक से अधिक शोध प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी प्रो. कुंडू को शुभकामनाएं दी। प्रो. आरएस कुंडू ने विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वे इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे तथा विभाग व विश्वविद्यालय को और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।प्रो. कुंडू 2005 में इस विश्वविद्यालय में शामिल हुए और 2017 से प्रोफेसर के रूप में काम कर रहे हैं। उनके नाम 100 से अधिक शोध पत्र हैं और उन्होंने लगभग 60 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया है। उनके मार्गदर्शन में 10 शोधार्थियों ने अपनी पीएचडी की डिग्री पूरी की है। प्रो. कुंडू ने कई वित्त पोषित शोध परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की हैं। इस अवसर पर प्रो. देवेंद्र मोहन, प्रो. नीतू अहलावत, डॉ. रमेश, डॉ. हरदेव, डॉ. डेविड जोसेफ, डॉ. विवेक गुप्ता और अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर