सरगुजा/रायपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुन्नी के माध्यमिक शाला के पीछे आज शुक्रवार की सुबह मां व बेटी की पलाश के पेड़ में फांसी पर लटकी लाश मिली है। इसी स्कूल में मृतका का पति बतौर शिक्षक पदस्थ है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। पूरा मामला कुन्नी पुलिस चौकी इलाके का है। सुबह लोगों ने महिला व उसकी बेटी की लाश देखी । घटना की सूचना पति संजय गुप्ता के द्वारा कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच कर दी गई।
पुलिस के अनुसार आज सुबह कुन्नी शासकीय माध्यमिक शाला के पास एक शिक्षक की पत्नी और पुत्री की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है। मृतिका की पहचान मीना गुप्ता (35 वर्ष) और पुत्री आस्था गुप्ता (7 वर्ष) के रूप में की गई है। मीना गुप्ता के पति संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया की जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पति संजय और पत्नी मीना के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।जिसके बाद पत्नी मीना के अपनी बेटी के साथ पति के स्कूल के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की आशंका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैंं।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा