अवैध खनन  मामले में रजौली उप प्रमुख सहित नौ लोगों पर प्राथमिक दर्ज

नवादा, 04 दिसंबर (हि.स.)। जिले में रजौली थानाक्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में अभ्रक के अवैध खनन को लेकर रजौली रेंजर मनोज कुमार ने बुधवार को रजौली उप-प्रमुख बिनोद राजवंशी सहित नौ अन्य लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।

इस संबंध में रजौली रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि सवैयाटांड़ वन क्षेत्र में अवैध अभ्रक का उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वन क्षेत्रों में गश्त की जाती है।इसी दौरान बुधवार को भी थानाक्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के शारदा सहित कई अभ्रक खदानों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान वन क्षेत्र में खनन करने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अभ्रक का अवैध खनन करने वालों में रजौली उप-प्रमुख कारू राजवंशी के पुत्र बिनोद कुमार,युगल सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह,बालेश्वर प्रसाद के पुत्र रमेश यादव,जागो यादव के पुत्र घुटर यादव,कार्तिक तुरिया के पुत्र महेंद्र तुरिया,सबदर अंसारी के पुत्र एहसान अंसारी,चितावन साव का पुत्र सिकंदर साव,मुमताज मिया का पुत्र अवतार मियां और इस्तियाक मियाँ शामिल है।इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है।वन क्षेत्र में खनन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर