फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, 50 पेटी बीयर बरामद

दो दिन पहले ही मेरठ से काम की तलाश में आया था युवक

फरीदाबाद, 1 अक्टूबर (हि.स.)। सूरजकुंड थाना की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी गाड़ी से 600 बोतल बीयर बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गौरव है, जो मेरठ के सफियाबाद गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी गाड़ी में शराब भरकर ले जाएगा। प्राप्त सूचना तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आनंदवन, अनंगपुर से आरोपी को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। पुलिस टीम द्वारा चेक करने पर गाड़ी से 50 पेटी बीयर (600 बोतल) थंडरबॉल्ट की बरामद हुई।

पुलिस द्वारा जब आरोपी से लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में शराब तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 2 दिन पहले ही मेरठ से किसी काम की तलाश में फरीदाबाद आया था, जिसका फरीदाबाद में अंशुल नाम का एक व्यक्ति जानकर था।

गौरव ने अंशुल को काम दिलाने के लिए संपर्क किया तो अंशुल ने उसे गाड़ी में बीयर भरकर ले जाने के लिए 700 देने की बात कही और बीयर को आनंदवन छोडऩे को कहा। जहां से पुलिस ने गौरव को काबू कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। वहीं मामले में शामिल आरोपी अंशुल की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर