ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित हुए हरिद्वार के ऋषि सचदेवा
- Admin Admin
- Dec 05, 2024

हरिद्वार, 5 दिसंबर (हि.स.)। गर्ग रियल एस्टेट सर्विसेज (ग्रेस)ने अपने संगम वैली प्रोजेक्ट की सफलता पर आभार 2024 का भव्य आयोजन हांगकांग और मकाऊ में किया। मकाऊ में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में हरिद्वार के प्रतिष्ठित व्यवसायी ऋषि सचदेवा को ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया।
गर्ग रियल एस्टेट सर्विसेज के सीईओ उत्कर्ष गर्ग ने कहा कि ग्रेस ने प्रोजेक्ट संगम वैली की सफलता पर कंपनी से जुड़े पार्टनर व विभिन्न निर्माण कार्यों में सहयोगी रहे व्यक्तियों को सम्मानित किया सम्मान समारोह में हरिद्वार के प्रतिष्ठित डिज़ाइनर, व्यवसायी व प्रोजेक्ट में सहयोगी रहे ऋषि सचदेवा को ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया।
ऋषि सचदेवा ने कहा कि यह सम्मान मेरे साथ जुड़े सभी सहयोगियों की मेहनत का परिणाम है। रियल एस्टेट केवल इमारतें बनाने तक सीमित नहीं, यह सामुदायिक विकास और समाज को सशक्त बनाने का माध्यम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला