विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Oct 02, 2025

कटिहार, 02 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कार्यालय हरदयाल चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर उषा अग्रवाल और प्राणपुर की विधायक निषा सिंह सहित हजारों भक्त जनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और शस्त्रों के पूजन के साथ हुआ। इसके बाद दुर्गा माता के मंदिर में खिचड़ी का भोग लगाया गया और लगभग 40 हजार भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पवन पोद्दार ने बताया कि शस्त्र पूजन एक प्राचीन परंपरा है, जिसमें शस्त्रों को सम्मान और पूजा जाता है। यह आयोजन विजयादशमी के अवसर पर किया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजित मोदी, विश्व हिंदू परिषद प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



