विमल नेगी मौत मामला: जय राम ठाकुर बोले- सीबीआई को सौंप देनी चाहिए जांच, यही समय की मांग
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

शिमला, 07 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साेमवार काे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि वह विमल नेगी की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दें। उन्होंने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है और यह समय की और नैतिकता की मांग है कि मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाए। ठाकुर ने सवाल उठाया कि जब नेगी के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है और सरकार की जांच को खारिज कर दिया है, तो मुख्यमंत्री को इसे सीबीआई को सौंपने में क्या परेशानी है?
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने नेगी के परिवार को 15 दिन का समय दिया था, लेकिन इन 15 दिनों में मामले के एक प्रमुख आरोपित पुलिस की नजर से फरार रहा। इसके बावजूद पुलिस ने उस आरोपित से पूछताछ करना भी जरूरी नहीं समझा। ठाकुर ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ईमानदार अधिकारी की मौत के बाद उसके परिवार को न्याय के लिए कैंडल मार्च निकालना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री के ईडी के छापे से संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस तरह के बयान शोभा नहीं देते। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रवर्तन निदेशालय का काम अलग है और यदि सीबीआई जांच करवानी है तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह केंद्र सरकार से मांग करे या कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई हो।
ठाकुर ने यह सवाल उठाया कि सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है। उन्होंने कहा कि अगर पावर कारपोरेशन में भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद हैं, तो सरकार को सीबीआई जांच में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे सरकार को क्लीन चिट मिल सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला