जिला पश्चिम : डेढ़ माह में अवैध बजरी खनन के 14 प्रकरण दर्ज, 15 लोग गिरफ्तार

जोधपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में अवैध बजरी के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस उपायुक्त सख्त नजर आ रहे है। गत सप्ताह लूणी थाने में दर्ज बजरी प्रकरण पर थानाधिकारी एवं हैडकांस्टेबल द्वारा लापरवाही बरते जाने को लेकर उन्हें चार्जशीट दिए जाने के साथ विभागीय जांच भी आरंभ की गई है। वहीं जिला पश्चिम पुलिस ने डेढ़ माह में अवैध बजरी को लेकर 14 प्रकरण दर्ज किए जाने के साथ 15 लोगों को भी पकड़ा है। साथ ही 33 वाहनों को जब्त किया गया और 2490 टन बजरी का निस्तारण भी पिछले डेढ़ महिने में किया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज ने बताया कि गत सप्ताह अवैध बजरी का डंपर छीन कर ले जाने के मामले में उसके मालिक, चालक व खलासी को गिरफ्तार करने के साथ डंपर को भी किया गया है। इसके अलावा एक जेसीबी को भी किया गया है। घटना के समय प्रयुक्त स्कॉर्पियों गाड़ी को भी बरामद किया गया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज के अनुसार एफआईआर देरी से दर्ज करने के संबंध में मामला संज्ञान में आने पर थानाधिकारी व संबंधित हैड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।

लूणी नदी क्षेत्र में 18 नाके लगाए गए :

अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए जिला पश्चिम के लूणी नदी क्षेत्र में 18 जगहों पर नाके लगाए गए है और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ 24 घण्टे निगरानी रखी जा रही है। अवैध बजरी खनन करके सम्पति अर्जित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। पूर्व के चालानशुदा या संदिग्ध व्यक्तियों को योजनाबद्ध तरीके से चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर