भाजपा नेताओं ने सुक्खू सरकार के जश्न पर उठाए सवाल

नाहन, 06 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला के भाजपा नेताओं ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा 11 दिसंबर को बिलासपुर में दो साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित जश्न पर कड़ा प्रहार किया है। भाजपा जिला प्रवक्ता मेलाराम शर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप रावत और जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष रणबीर ठाकुर ने इसे प्रदेश की बदहाली और जनता के साथ की गई ठगी का प्रतीक करार दिया।

भाजपा नेताओं ने एक प्रेस बयान में कहा कि सुक्खू सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में करीब दो दशक पीछे चला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सत्ता में आते ही भाजपा सरकार द्वारा खोले गए हजारों संस्थानों को बंद कर दिया, जिससे जनता को भारी असुविधा हुई।

उन्होंने कांग्रेस के चुनावी वादों को झूठा करार देते हुए सवाल किया कि प्रत्येक महिला को ₹1500 देने, हर वर्ष एक लाख नौकरियां देने और दूध के दाम बढ़ाने जैसे वादे कहाँ गए।

भाजपा नेताओं ने कहा कि इन वादों को पूरा न कर पाने के कारण कांग्रेस को देशभर में आलोचना का सामना करना पड़ा और हरियाणा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में चुनावों में करारी हार झेलनी पड़ी।

नेताओं ने कहा कि सुक्खू सरकार लगातार आर्थिक तंगी का रोना रोती रही है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जश्न का यह आयोजन सिर्फ जनता को गुमराह करने का एक और प्रयास है। भाजपा नेताओं ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे कांग्रेस सरकार के इन खोखले वादों और जश्न के पीछे की सच्चाई को पहचानें

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर