पोंटा साहिब में पुलिस ने 102 नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

नाहन, 01 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला के पोंटा उपमंडल में पुलिस ने 102 नशीले और प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नीटू शर्मा पुत्र तोता राम निवासी गांव सर तहसील कमरऊ जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पोंटा साहिब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नीटू शर्मा के पास नशीले कैप्सूल हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पोंटा साहिब के पास आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 102 नशीले कैप्सूल बरामद किए।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर