मंडी और आस्ट्रेलिया के बीच खेलों और सांस्कृतिक रूप से रिश्ता बनाने की होगी कोशिश:अभिषेक

मंडी, 07 फ़रवरी (हि.स.)। आस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो में बतौर डिप्टी मेयर निर्वाचित हुए मंडी शहर निवासी अभिषेक अवस्थी का कहना है वे छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर और आस्ट्रेलिया के बीच खेल व सांस्कृतिक रूप से एक अटूट रिश्ता बनाने का प्रयास करेंगे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा रिश्ता होगा जो एक-दूसरे की भाषा, संस्कृति, कला, खेल और अन्य गतिविधियों को लेकर आदान-प्रदान करता रहेगा। अभिषेक अवस्थी इन दिनों मंडी शहर स्थित अपने घर पर आए हुए हैं। अभिषेक अवस्थी ने कहा कि अस्थाई तौर पर बहुत से प्रयास किए जा सकते हैं लेकिन स्थाई तौर पर ऐसे प्रयास किए जाने की जरूरत है जो भविष्य में सदियों तक जारी रह सकें।

उन्होंने कहा कि हिमाचल की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता, वाद्य यंत्र और यहां का पहनावा अपनी एक अलग पहचान को दर्शाता है। इसी तरह आस्ट्रेलिया में भी ऐसी बहुत सी खासियतें हैं जिनके बारे में यहां के लोगों को जानना चाहिए। इसलिए इन सब बातों का भविष्य में आदान-प्रदान होता रहे, उसके लिए स्थाई प्रयास करने की कोशिश करूंगा। विकास के अलावा लोगों का जागरूक होना भी जरूरी: अभिषेक अवस्थी ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जो जारी रहनी चाहिए, इसके अलावा कुछ ऐसी चीजें हैं उनके प्रति अगर लोग जागरूक होकर स्वयं को अनुशासित करेंगे तो चीजें बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि मंडी शहर या हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए वे सुझाव दे सकते हैं और उनपर अम्ल करना यहां की सरकारों और नुमाईंदो का कार्य होगा।

उन्होंने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने में सभी के योगदान की जरूरत है। यह सिर्फ सरकारों या नगर निकायों का ही कार्य नहीं है। उन्होंने मंडी शहर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों में लोगों को वाहनों से उतारने और चढ़ाने के लिए स्थान निर्धारित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में लोग हर कहीं गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे बाकी लोगों को परेशानी होती है। इसलिए ऐसे स्थान बनाए जाने चाहिए जहां पर लोग वाहनों से उतर भी सकें और उन पर चढ़ भी सकें। आस्ट्रेलिया में ऐसे ही स्थान बनाए गए हैं और वहां इससे लोगों को काफी सुविधा भी मिलती है। इसी तरह नशे की रोकथाम के लिए भी लोगों को सामूहिक तौर पर आगे आने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आजकल नशीले पदार्थों का प्रचलन इस कदर बढ़ गया है कि इसने नई पीढ़ी को न केवल अपनी चपेट में ले रखा है। बल्कि देश के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों के लिए युवा पीढ़ी मार्किट बन रही है, इसके लिए लोगों को जागरूक होकर आगे आना होगा। स्वच्छता अभियान और नशे के खिलाफ मुहीम में जनता की भागीदारी जरूरी है। अभिषेक ने कहा कि मंडी मेरा दिल है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अलावा मंडी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के मानचित्र पर लाने के प्रयास करने होंगे, ताकि मंडी में पर्यटक केवल शिवरात्रि में ही नही बल्कि सारा साल आए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर