मैनेजर की फैक्ट्री में सीढियों से गिरने से मौत 

नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)। औद्योगिक क्षेत्र कला अंब त्रिलोकपुर रोड खैरी गली में स्थित सिस्टोल फार्मा के मैनेजर की फैक्ट्री में सीढियों से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार उमर 45 वर्ष निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश कला अंब की फर्म में मैनेजर पद पर कार्यरत था।

घटना सोमवार दोपहर की है। मैनेजर मनोज कुमार फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से सीढियो से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके पांव फिसलने से वह सर के बल नीचे आ गिरे।

बताया गया कि मनोज कुमार करीब 1 घंटे तक इलाज के लिए तड़पते रहे जिन्हें बाद में नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया। सर में गहरी चोट आने के कारण उनके अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर