अंबेडकर कॉलेज में आयोजित बाबा साहब के महा परिनिर्वाण दिवस समारोह में शामिल हुए गोपाल राय
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज में आयोजित बाबा साहब के महा परिनिर्वाण दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने डॉ. आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन संघर्षों से सभी को प्रेरणा लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक परिस्थितियों से जूझते हुए भी भविष्य के भारत निर्माण का रास्ता बनाने के लिए संघर्ष किया। बाबा साहब का सिर्फ नाम लेने से कुछ नहीं होगा बल्कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए रिस्क भी उठाना पड़ेगा। देश को अगर आगे बढ़ाना है, तो सच बोलना पड़ेगा। डरकर जीने वाला दुनिया के इतिहास में कुछ नया नहीं कर सकता है।
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारत की भूमि पर असंख्य गण्यमान्य हैं। हमारे पुरोधा, वेद से लेकर विज्ञान तक के जानकर, संस्कृति और सभ्यता के धरोहर के निर्माता असंख्य हैं। भारत की तमाम सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों से चौतरफा जूझते हुए और भविष्य के भारत के निर्माण का रास्ता बनाने का जिस तरह का संघर्ष, जद्दोजहद और आत्मबल बाबा साहब ने दिखाया, ऐसा उदाहरण भारत के इतिहास में कहीं नहीं मिलता है। क्योंकि आम तौर पर जब भारत का इतिहास हम पढ़ते हैं, सिंधु घाटी की सभ्यता से लेकर आज तक, जितने राष्ट्र, संस्कृति और समाज के नायकों का नाम हम जानते हैं, उनमें से 99 फीसदी वह नाम हैं, जो भारतीय समाज के संपन्न और तथाकथित सम्मानित समाज से पैदा होकर आते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी