विश्व शतरंज चैम्पियनशिपः डिंग लिरेन ने गुकेश को हराकर गेम किया बराबर

-लिरेन और मुकेश के अंक 6.0 और 6.0

-पहले साढ़े सात अंक बनाने वाला बनेगा विजेता

नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2024 के गेम 12 में डिंग लिरेन ने जबरदस्त वापसी की है। लिरेन ने डी गुकेश को हराते हुए सीरीज में फिर बराबरी कर ली है। फिलहाल दोनों प्लेयर्स के पास 6.0 और 6.0 अंक हैं। जो भी खिलाड़ी पहले साढ़े सात अंक हासिल कर लेगा वो चैम्पियनशिप जीत जाएगा।

मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन ने सोमवार को सिंगापुर के रिजॉर्ट वर्ल्ड सेंटोसा में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 के 12वें गेम में भारत के डी गुकेश को सफेद मोहरों से हराने के बाद तेजी से वापसी की। छोटे-छोटे चालों से जरिए मिली इस जीत से डिंग को विश्व चैम्पियनशिप श्रृंखला में समानता बहाल करने में भी मदद मिली। 12 राउंड के बाद चैंपियनशिप 6.0 - 6.0 से बराबरी पर है। इससे पहले रविवार को गुकेश ने डिंग पर जीत दर्ज की थी, जिससे वह चैंपियनशिप में पहली बार बढ़त पर आ गए थे।

गेम में डिंग ने c4 से शुरुआत की और गुकेश ने इंग्लिश ओपनिंग के नियो-कैटलन डिफेंस को खेलने के लिए e6 के साथ उत्तर दिया। हालांकि नौवीं चाल तक डिंग गुकेश से 30 मिनट पीछे रहे लेकिन फिर खुद को फ्री-फ्लोइंग सेट-अप देने की स्थिति में गहराई तक गया और धीरे-धीरे मांग पर एक बहुत जरूरी जीत हासिल कर ली। चीनियों ने गुकेश को तुरंत दबाव में लाने के लिए बेदाग सटीकता के साथ खेला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर