राेहतक: सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, मामला दर्ज

रोहतक, 6 दिसंबर (हि.स.)। लाखनमाजरा थाना के अंतर्गत रोहतक जींद रोड चांदी फलाईवर के पास शुक्रशार काे हुए सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार गांव फरमाना खास निवासी हरीश ने बताया कि उसके पिता नसीब मोटरसाइकिल लेकर किसी काम से जा रहे थे और जब वह जींद रोड चांदी फलाईवर के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन में मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और गंभीर हालत में नसीब को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में हरीश की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर