कैथल: पीएम आवास योजना में मकान दिलाने काे 25 हजार रिश्वत लेते जेई व मैनेजर गिरफ्तार

कैथल, 31 मार्च (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साेमवार काे नगर परिषद के जेई व एक अन्य एस एम आई डी मैनेजर नगर परिषद को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी तरूण वर्मा जोकि नगर परिषद में जे.ई के पद पर तैनात है को पी एम आवास योजना के तहत मकान दिलाने की एवज में शिकायतकर्ता से 25 हजार नकद रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों व सह आरोपी विशाल जोकि मैनेजर/विशेषज्ञ सामाजिक लामबंदी और संस्थागत विकास एवं प्रधान मंत्री आवास योजना, कैथल को सैनी समोसे वाली दुकान से कैथल से गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता गुरबचन निवासी अर्जुन नगर कैथल ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए आवेदन किया हुआ था।उसने मकान का अपनी पत्नी के नाम से आवदेन किया हुआ था। पिछले करीब ढाई वर्षों से उसके मकान की फाइल अटकी पड़ी थी। मैनेजर विशाल ने एक लाख रूपए की पहली किस्त गत 26 मार्च को उसके खाते में ट्रांसफर की थी। जिसकी एवज में उसने 50 हजार रूपए रिश्वत की मांग की। गुरबचन सिंह ने 50 हजार रूपए देने में अपनी असमर्थता जताई और कहा कि जब आप पूरी राशि दोगे तो मैं बाकी के पैसे भी आप को दे दूंगा। उसने विश्वास करते हुए आज पहली 25 हजार रूपए कि किस्त लेने के लिए करनाल रोड स्थित सैनी समोसे वाली की दुकान पर बैठकर पार्टी करने व पैसे लेने के लिए जगह फिक्स कर ली। दूसरी तरफ गुरबचन सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो को पहले ही इसकी शिकायत की जा चुकी थी। जैसे ही वह दोनों निर्धारित स्थान पर पहुंचे तो वहां पर पहले से ही तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जेई तरूण वर्मा व उसके दूसरे साथी विशाल को रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर