सिरमौर में पी.एम. गति शक्ति के तहत जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

नाहन, 22 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय नाहन में पी.एम. गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश लॉजिस्टिक नीति-2022 के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पी.एम. गति शक्ति योजना के तहत जिले में सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, परिवहन और लॉजिस्टिक से संबंधित अवसंरचनाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। यह योजना एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगी, जहां विभिन्न विभागों से संबंधित बुनियादी ढांचे की जानकारी समेकित रूप से उपलब्ध होगी।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय अधीन पूर्ण की गई योजनाओं और बुनियादी ढांचों का विवरण पी.एम. गति शक्ति पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही भविष्य की स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन विवरण भी पोर्टल पर दर्ज करें ताकि योजनाओं के दौरान आने वाली समन्वयहीनता और अवरोधों को दूर किया जा सके।

बैठक में आगे उपायुक्त ने जिला निर्यात संवर्द्धन समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे जिला निर्यात कार्य योजना तैयार करें तथा जिले में मौजूद विभिन्न उत्पादों की निर्यात क्षमता का आकलन करें। साथ ही, राज्य एवं केंद्र सरकार की निर्यात नीतियों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर