देशभर की जेलों में बंद सिखों की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब-चंडीगढ़ बॉर्डर पर हंगामा

चंडीगढ़ में घुसे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, वाटरकैनन व आंसूगैस के गोले छोड़े

चंडीगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। देशभर की जेलों में बंद सिखों की रिहाई के लिए चंडीगढ़ व पंजाब की सीमा पर कौमी इंसाफ मोर्चा के बैनर तले धरना दे रहे सिखों ने मंगलवार को चंडीगढ़ कूच के दौरान जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उग्र भीड़ को काबू करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। करीब तीन घंटे तक चंडीगढ़ पुलिस के साथ हंगामा चलता रहा। इस बीच कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस को चकमा देकर चंडीगढ़ में दाखिल हो गए जिन्हें हिरासत में ले लिया गया।

देशभर की जेलों में बंद सिखों की रिहाई की मांग को लेकर पिछले दो साल से चंडीगढ़-मोहाली की सीमा पर धरना चल रहा है। मंगलवार को इस धरने के दो साल पूरे होने के अवसर पर चंडीगढ़ व पंजाब बॉर्डर पर रैली कर चंडीगढ़ कूच करने का ऐलान किया गया था। जिसके चलते पंजाब में कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह, सांसद सरबजीत सिंह खालसा तथा पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को पुलिस ने आज सुबह से ही नजरबंद कर लिया। बाद दोपहर मोहाली की सीमा पर जुटे सिखों ने चंडीगढ़ कूच का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद यहां विवाद बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर लाठीचार्ज किया और वाटरकैनन के अलावा आंसूगैस के गोले भी छोड़े ।

किसानों के उग्र होने की खबर मिलने पर चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को सेक्टर-43 में घेर लिया। पुलिस ने चंडीगढ़ की ओर कूच कर रहे किसानों को हिरासत में ले लिया और चार बसों में भरकर प्रदर्शनकारियों को थाने ले जाया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने फिर लौटने का ऐलान किया। प्रदर्शनकारी दोबारा कूच न करें, इसलिए पुलिस ने चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर 5 लेयर बैरिकेडिंग की है। साथ ही पत्थरों से भरे टिप्पर भी खड़े किए गए हैं। बंदी सिंघ मोर्चा के नेता बाबा शेर सिंह ने कहा कि 25 जनवरी को मोहाली में महापंचायत होगी, जिसमें बंदी सिखों की रिहाई का मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस महापंचायत में देशभर से बड़े नेता पहुंचेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर