जेल में बंद खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के पिता को पुलिस ने घर में किया नजरबंद

ंडीगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने मंगलवार सुबह अमृतसर जिले के गांव जल्लूपुर खेड़ा में घेराबंदी करके खालिस्तान समर्थक सांसद एवं असम की जेल में बंद अमृतपाल के पिता को घर में नजरबंद कर दिया। अमृतपाल के पिता ने आज मोहाली में बंदी सिखों की रिहाई को लेकर चल रहे धरने में शामिल होने का ऐलान किया था। अमृतपाल की गैरहाजिरी में उसके पिता तरसेम सिंह ही उनकी राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं।

तरसेम सिंह ने ही माघी मेले के अवसर पर नया राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने मोहाली में चल रहे बंदी सिखों की रिहाई के लिए कौमी इंसाफ मोर्चे में अपने समर्थकों के साथ पहुंचने की बात कही थी। आज सुबह वह मोहाली आने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान भारी पुलिस बल जल्लूखेड़ा पहुंचा और गांव में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने तरसेम सिंह व उनके परिजनों को घर में नजरबंद कर दिया।

तरसेम सिंह ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। गांव में आतंक का माहौल बनाया जा रहा है। तरसेम सिंह ने कहा कि उन्हें मोहाली में हो रहे समागम में शामिल होना था, इससे पहले ही पुलिस ने गांव को घेर लिया और नजरबंद कर दिया गया। तरसेम सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मोर्चे पर पहुंचकर उनका समर्थन करें तथा जेल में बंद सिखों के अधिकारों की रक्षा करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर