अवकाश के दिन सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले निगम अधिकारी
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

जयपुर, 16 मार्च (हि.स.)। स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले जयपुर नगर निगम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। रविवार को अवकाश के दिन जयपुर नगर निगम हेरिटेज के अधिकारी और कर्मचारी शहर की सड़कों और कॉलोनियों में घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नगर निगम कमिश्नर अरुण कुमार हसीजा ने भी रविवार को शहर का औचक निरीक्षण किया। निगम आयुक्त बिगड़ी सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश में जुटे हैं।
दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण - 2024 की टीम किसी भी वक्त राजधानी जयपुर पहुंच सकती है। जिसके बाद सर्वेक्षण टीम जयपुर के अलग - अलग इलाकों में घूम सफाई व्यवस्था के हालात और निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं की हकीकत को समझेगी। ऐसे में सर्वेक्षण टीम के जयपुर पहुंचने से पहले ही नगर निगम प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है। सर्वेक्षण से पहले नगर निगम हेरिटेज के कमिश्नर ने जहां अधिकारियों और कर्मचारियों के रविवार के अवकाश को रद्द कर दिया गया है। वहीं, जिन भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सोमवार का अवकाश लिया था। उसे कैंसिल कर उन्हें भी शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी दी है।
नगर निगम कमिश्नर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण जयपुर के लिए एक महत्वपूर्ण पल है। यही कारण है कि शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी आज अवकाश के दिन भी काम कर रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम के स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन इसमें निगम के साथ ही आम जनता की सहभागिता भी काफी जरूरी है। इसलिए मैं जनता से भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील करता हूं। ताकि ऑल इंडिया रैंकिंग में राजधानी जयपुर की रैंक में सुधार लाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि जयपुर में सोमवार सुबह से स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत हो सकती है। इस दौरान सर्वेक्षण टीम शहर के अलग-अलग इलाकों का औचक निरीक्षण करेगी। जहां वह सफाई व्यवस्था के साथ ही आम जनता के सिविक सेंस और नगर निगम द्वारा कचरे के प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्था को समझ अंक देगी। उसी के आधार पर जयपुर नगर निगम को देशभर में स्वच्छता को लेकर रैंकिंग दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश