जल्द ही ड्राइविंग टैस्ट  ट्रैक  पर बनाये जायेंगे ड्राइविंग लाइसेंस 

नाहन, 16 फ़रवरी (हि.स.)।क्षेत्रीय परिवहन विभाग ट्रेफिक नियमों को लेकर लगातार नए कार्य करने में लगा है ताकि जहां लोगो को अच्छी सेवाएं मिल सकें वहीं कार्यों में पारदर्शिता भी हो। इसी कड़ी में जल्द ही ड्राइविंग टेस्ट जोकि पहले एमवीआई लेते थे, अब ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर होंगे जिसमे आधुनिक जाँच प्रणाली से चालक की ड्राइविंग स्किल को परखा जायेगा। यह जानकारी क्षेत्रीय सड़क परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने दी।

आरटीओ सोना चौहान ने बतायाकि इसके इलावा जो गाड़ियां पुरानी हो जाती हैं और उन्हें स्क्रेप के तौर पर जंक डीलर्स को बेच दिया जाता था। अब जल्द ही इसके लिए भी सोलन में एककम्पनी को पंजीकृत किया जा रहा है। यही जहां पर गाड़ियों का स्क्रेप बेचा जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन विभाग लोगो को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है और इसी कड़ी में ये कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर