सेवापंथी गुरूद्वारा भाई कन्हैया धाम में होला महल्ला समारोह आयोजित

कैथल, 14 मार्च (हि.स.)। सेवापंथी गुरुद्वारा भाई कन्हैया धाम में होला महल्ला पर्व गुरुवाणी कीर्तन करते हुए श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीबी अशमीत कौर,बीबी सहज कौर के गुरुबाणी कीर्तन के द्वारा संगत को निहाल किया। जिन्हें जशनप्रीत, सुखप्रीत कौर, इशप्रीत मक्कड़, वंशिका ग्रोवर ने मिलकर सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया।

सेवापंथी गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार संत आशीष शास्त्री ने सरदार सिमरनजीत सिंह को साथ लेकर सेवा के रंग में रंगे हुए सात सेवादारों ओम छाबड़ा, नरेन्द्र चानना, स.प्रेम सिंह मक्कड़, स. हरप्रीत सिंह, स. दिलबाग सिंह पोलड़, स. गुरप्रीत सिंह, पवन मल्होत्रा को सम्मानित किया तथा गुरु सेवा से जुड़े रहने के लिए सारी संगत को प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर