भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ते दो बांग्लादेशी धराए, नाव जब्त
- Admin Admin
- Oct 03, 2024
कोलकाता, 03 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। बीएसएफ की 73वीं बटालियन के जवानों ने यह कार्रवाई मुर्शिदाबाद जिले में बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) काकमरीचर के पास की। आरोपित पद्मा नदी में अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब एक किलोमीटर अंदर मछली पकड़ते हुए पकड़े गए।
बीएसएफ की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, दो अक्टूबर को पद्मा नदी के किनारे गश्त के दौरान जवानों ने दो इंजन लगी नावों पर सवार चार बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय जलक्षेत्र में देखा। जब उन्हें चुनौती दी गई, तो दो आरोपितों बांग्लादेशी क्षेत्र की ओर भाग गए। हालांकि, बीएसएफ ने तत्परता दिखाते हुए शेष दो लोगों को एक नाव के साथ पकड़ लिया। नाव को जब्त कर लिया गया और पकड़े गए दोनों नागरिकों को बीओपी काकमरीचर लाया गया।
पकड़े गए दोनों नागरिकों की पहचान मानिक उद्दीन और मुफजुल शेख के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के राजशाही जिले के चोक मुख्तारपुर के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे जानबूझकर भारतीय क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए घुसे थे।
बीएसएफ ने दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को कानूनी कार्रवाई के लिए सागरपाड़ा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी एन.के. पांडे ने जवानों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्क रहती है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर