
हिसार, 8 मार्च (हि.स.)। हांसी पुलिस उन वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है जो चालान कटने पर उसे लंबे समय तक नजर अंदाज करते है। इसके तहत हांसी पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा समयावधि में चालान नहीं जमा करवाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस द्वारा इन वाहनों को सड़क पर यातायात नियमों की अवहेलना करने पर रुकवाया गया और यातायात नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इनका चालान किया गया। दस्तावेज जांचने पर पता चला कि इन वाहनों का पहले चालान हो चुका है और अब तक चालान राशि जमा नहीं करवाई गई है। जिसके चलते इन वाहनों जब्त कर लिया गया।पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि अगर कोई वाहन चालक चालान की समयावधि के अंदर चालान जमा नहीं करवाता तो उस वाहन को पुलिस नियंत्रण में लिया जाएगा। यह सख्त कदम उन लोगों के लिए है, जो चालान कटने के बाद उसे लंबे समय तक नजरअंदाज करते है। चालान भरने में देरी करने वाले चालकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन मंत्रालय द्वारा नियमों को सख्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन करने से न केवल चालान से बचा जा सकता है, बल्कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा संभव है। जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हांसी पुलिस ने स्पेशल अभियान के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की है। पिछला चालान न भरने और फिर से यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 8 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर उन्हें जब्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर