मुरादाबाद के आशीष सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर ताइक्वांडो नेशनल प्रतियोगिता में उप्र का परचम लहराया

मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (हि.स.)। 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीत कर लौटे आशीष सिंह एवं तनिष्क जैन का स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम रामगंगा विहार स्थित सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। जिसमें क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी नरेशचंद्र यादव, एवं यूपी ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव अजय पाठक, आशीष सिंह के पिता नैन सिंह द्वारा फूल मालाओं और मिठाई के साथ मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

जिला ताइक्वांडो सचिव शाहवेज अली ने बताया कि 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत हरियाणा ताइक्वांडो संघ द्वारा 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें देश भर से लगभग एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

शाहवेज अली ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम में मुरादाबाद के आशीष सिंह 32 किलोग्राम, तनिष्क जैन 35 किलोग्राम , नित्या त्यागी 38 किलोग्राम और शिखर सिंह 18 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ था। चारों खिलाड़ियों ने राष्ट्रिय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें आशीष सिंह एवं तनिष्क जैन ने क्रमशः स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीतकर मुरादाबाद का नाम रोशन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर