नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। रोहिणी जिले के अमन विहार स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज की नौवीं मंजिल से कूदकर एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस कॉलेज प्रशासन व मृतक छात्र के दोस्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान गाजियाबाद निवासी पार्थ रावत के रूप में हुई है। वह महाराजा अग्रसेन कॉलेज में बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र थे। घटना सोमवार को हुई जब रावत ने कथित तौर पर इमारत की नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी। बयान में कहा गया है कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आत्महत्या के मकसद से छलांग लगाई गई। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और घटना के समय मौजूद छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी