सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

नदिया, 10 दिसंबर (हि. स.)। नदिया जिले के शांतिपुर में मंगलवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर कोलकाता से कृष्णानगर जा रही लॉरी के पीछे एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। पिकअप वैन में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। शांतिपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब पांच बजे शांतिपुर बाबला बाइपास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर कोलकाता से कृष्णानगर जा रही एक लॉरी को एक छोटी चार पहिया पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी। पिकअप वैन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गाड़ियां कोलकाता से कृष्णानगर जा रही थीं। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर