राज्य स्तरीय इंटर डाइट खेलों के लिए टीमाें का चयन
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

नाहन, 11 मार्च (हि.स.)। इंटर डाइट संस्थानों की एथेलेटिक्स व अन्य खेलों की राज्य स्तर की प्रतियोगिता चम्बा में 25 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएँगी। इसी प्रतियोगिता में नाहन डाइट की टीमों के चयन के लिए आज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एथेलेटिक्स, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, शॉट पुट जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसमें डाइट के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उप निदेशक शिक्षा राजीव ठाकुर ने बताया कि 25 से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय इंटर डाइट संस्थाओं के खेलों के लिए टीम चयन किया जा रहा है और साथ ही इन खेलों का उदेशीय युवाओं को खेलों से जोड़ना है व नशे से दूर रहने का संदेश भी देना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर