सुकांत मजूमदार ने जयनगर की घटना पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए की मांग

कोलकाता, 7 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के जयनगर में 5 अक्टूबर को घटी एक गंभीर घटना ने राज्य के लोगों को हिला कर रख दिया है। इस घटना में एक नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है जिसने स्थानीय समुदाय के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस घटना को लेकर राज्य के मंत्री सुकांत मजूमदार ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को पत्र लिखकर इस मामले की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

सुकांत मजूमदार ने अपने पत्र में लिखा कि इस संवेदनशील घटना और जनता में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए यह जरूरी है कि जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अनुरोध किया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक विशेष टीम इस मामले की जांच के लिए भेजी जाए। उन्होंने कहा कि यह टीम न केवल मामले की जांच में मदद करेगी, बल्कि पीड़िता और उसके परिवार को भी उचित सहायता प्रदान करेगी, साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए रोकथाम के उपाय भी सुझाएगी।

सुकांत मजूमदार ने अपने छह अक्टूबर के जयनगर दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। खासतौर पर शाम के समय महिलाओं और बच्चों को असामाजिक तत्वों से खतरा महसूस हो रहा है, जो उन्हें परेशान कर रहे हैं और अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, मजूमदार ने मांग की कि एक विशेष दल जयनगर भेजा जाए ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सक्षम नेतृत्व में इस गंभीर मामले को सुलझाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

पत्र में सुकांत मजूमदार ने कहा कि अगर और किसी जानकारी या सहायता की जरूरत हो, तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर