गुरुग्राम: पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी तालमेल है जरूरी: शिवा अर्चन 

-पुलिस उपायुक्त ने सेक्टर-108 में सोसायटी के लोगों के साथ की बैठक

-सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से की गई चर्चा

गुरुग्राम, 1 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा वुडशिर सोसायटी सेक्टर-108 में पुलिस-पब्लिक कॉर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई। सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम शिवा अर्चन ने वुडशिर सोसायटी में आरडब्यूए सदस्यों के साथ यह बैठक की। इस बैठक में अपराधों की रोकथाम व अपराधों का मूल्यांकन करके उनके निवारण/रोकथाम, किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवाने बारे, अपराधियों की पहचान, साइबर संबंधित अपराधों के बारे में तथा कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाए रखने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पुलिस उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा गया, ताकि आपराधिक गतिविधियां करने वाले लोगों को काबू करने में सहायता मिल सके। पदाधिकारियों/सदस्यों व पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए ग्रुप में नियमित रूप से जानकारी व सूचनाएं आदान-प्रदान करने के बारे में भी बताया गया। इस मीटिंग में उपस्थित सदस्यों को साइबर अपराधों की रोकथाम करने के उपायों के बारे में बताया व अनुरोध किया कि वे सभी लोगों को साइबर अपराधों की जानकारी देकर उन्हें इन अपराधों से बचने के उपाय बताकर अवश्य जागरूक करें। इस दौरान उपस्थित आए सभी व्यक्तियों/सदस्यों को अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने, किसी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की जानकरी तुरन्त पुलिस को देने की हिदायत दी गई। इस मीटिंग में उपस्थित आए सभी कॉर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारियों/सदस्यों व लोगों द्वारा दिए गए सुझावों पर संज्ञान लेते हुए आपसी सहयोग से पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर