इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ, 04 दिसंबर (हि.स.)। विकास नगर थाना क्षेत्र में बीते 29 नवम्बर को इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों की मंगलवार रात को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों आरोपित सगे भाई है।

एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि पर्स लूट मामले में फरार लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी। उनकी लोकेशन मंगलवार की रात घेराबंदी करके अलग—अलग जगह से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम तालकटोरा थाना क्षेत्र में रहने वाले स्नेहिल श्रीवास्तव, अपूर्व श्रीवास्तव बताया कि दोनों सगे भाई है। इनकी निशानदेही पर पुलिस रात में ही लूटे गये माल को बरामद करने के लिए एक स्थान पर ले गयी। माल के बीच में छिपाये गये तमंचे से एक बदमाश ने फायरिंग की। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी गोली चलायी। दोनों बदमाश गिरफ्तार कर लिये गये हैं। लूट का माल और जिस घटना से लूट कारित की गई थी वो बाइक भी बरामद कर ली गयी है। बदमाशों को मामूली चोटें आयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर