मतदान से पहले ही टीएसपी क्षेत्र से हजारों लोग चार धाम यात्रा के लिए रवाना

चार धाम यात्रा के लिए रवाना होते लोग।

प्रशासन यात्रियों व ट्रेवल एजेंटों को समझाने में रहा नाकाम, मतदान पर पड़ेगा सीधा असर

डूंगरपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसी के तहत बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट एवं उदयपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है। 26 अप्रैल को मतदान दिवस से पूर्व बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर सहित टीएसपी क्षेत्र के कई जिलों से हजारों की संख्या में मतदाता चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। पिछले चार दिनों में डूंगरपुर-बांसवाड़ा, उदयपुर जिले से ही करीब 300 से अधिक गाड़ियों में हजारों लोग चार धाम की धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए हैं जिसका सीधा-सीधा असर 26 अप्रैल को मतदान के दिन देखने को मिलेगा।

एक तरफ जहां जिला प्रशासन स्वीप गतिविधियां आयोजित कर आमजन को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहा है वहीं, दूसरी तरफ हजारों की संख्या में क्षेत्र के मतदाता धार्मिक यात्रा पर रवाना होने की वजह से मतदान प्रतिशत में कमी आने की संभावना है। प्रदेश में जहां प्रथम चरण में हुए मतदान में कई जिलों में मतदान प्रतिशत में भारी गिरावट देखी गई तो वहीं, अब दूसरे चरण में भी मतदान प्रतिशत में कमी आना लोकतंत्र के लिए एक चिंता का विषय है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा से लाखों प्रवासी रोजगार के लिए अन्य राज्यों में निवासरत है जिन्हें मतदान दिवस पर अपने गृह जिले में लाने के लिए राजनीतिक दलों व जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई भी तैयारी नहीं की गई है। वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के चार धाम यात्रा पर जाने की वजह से भी मतदान दिवस पर आशातीत मतदान नहीं होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर