नागरिक घायल, आतंकी ढेर लेकिन पुष्टि नहीं

मुठभेड़ के बाद छिपे आतंकी, सुरक्षा बलों ने इलाका घेरा

श्रीनगर। स्टेट समाचार

कश्मीर के सोपोर जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की वीरवार देर शाम को मुठभेड हुई है। उसके बाद आतंकी इलाके में छिप गए है। बताया जा रहा है कि कश्मीर का एक कमांडर इसमें शामिल है। इस मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हुआ है जिसकी पहचान फारूक अहमद डार के रूप में हुई है। सूत्रों का कहना है कि एक आतंकी भी मारा गया है लेकिन अधिकारिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। देर रात तक दोनों तरफ से रूक-रूक कर गोलीबारी जारी रही।  जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि आतंकी सोपोर के नावपोरा इलाके में छिपे हुए है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना की टीम को साथ लेकर इलाके को घेर लिया। जैसे ही सर्च को शुरू किया गया तो आतंकियों की तरफ से टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसके बाद इस तरफ से भी जवाब दिया गया। लेकिन आतंकी कही पर  छिप गए है। अंधेरा होने के कारण आपॅरेशन में दिक्कत आई है। जिसके बाद लाइटों का इंतजाम करके पूरे इलाके को घेर कर रखा गया है। उधर उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के रेन्जी वन क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी रखा है।  ठ्ठशेष पेज ६

   

सम्बंधित खबर