विपक्ष के पास न नेता हैं और नियत : जीतन राम मांझी

अररिया फोटो:चुनावी जनसभा को संबोधित करते जीतन राम मांझीअररिया फोटो:चुनावी जनसभा को संबोधित करते जीतन राम मांझीअररिया फोटो:चुनावी जनसभा को संबोधित करते जीतन राम मांझी

अररिया, 28 अप्रैल(हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भरगामा के महथावा बाजार स्थित हाई स्कूल के मैदान में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष और विपक्षी पार्टी के नेताओं को आड़े हाथ लिया और कहा कि विपक्ष के पास न तो आज नेता हैं और न कुछ करने की नियत।वे केवल आमजनों को बरगलाने का काम करते हैं।

उन्होंने विपक्षी पार्टी के नेताओं पर दलितों को गाली देने की बात कही।अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबकी चिंता करते हैं और सबको साथ लेकर चलने का काम करते हैं।उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों के कारण अर्थव्यवस्था के मामले में भारत पांच समृद्ध राष्ट्रों में शामिल हो गया।प्रधानमंत्री 2047 तक विकसित भारत निर्माण के संकल्पना को मूर्त रूप देने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी सुनी जाती है।तभी तो रूस और यूक्रेन के युद्ध में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल बाहर निकालने के लिए उनकी अपील की रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को भी मानना पड़ा।उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता चुनाव में भाषण देने आयेंगे और आपको बरगलाने का काम करेंगे।लेकिन देश और बिहार के विकास और समृद्धि के लिए भटकना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर