कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल, 28 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विवि ने रविवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीपीईएस, एमएससी होम साइंस-फूड एंड न्यूट्रीशन, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग, एलएलएम, डिप्लोमा इन यौगिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ व एमएससी फॉरेंसिक साइंस के पहले सेमेस्टर के परिणाम जारी किए गए।

इनके अलावा एमएससी कृषि-एग्रोनॉमी, एमएससी जैव प्रौद्योगिकी, एमएससी एग्रोनॉमी, एमए योगा एंड अल्टरनेटिव थेरेपीज, बीएससी कृषि के के चार चरणों के पाठ्यक्रम, बीपीईएस, बीए एलएलबी ऑनर्स एवं एमएससी बायोमेडिकल के तीसरे सेमेस्टर, बीएससी-कृषि के पांचवे तथा बीएफए के सातवें सेमेस्टर की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर