प्रधानमंत्री के रोड शो से पूर्व कानपुर में होगा सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन

कानपुर,30 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार मई को प्रस्तावित रोड शो का लगभग दो हजार साइबर योद्धा एक साथ लाइव प्रसारण करेंगे। इसकी तैयारी के लिए रोड शो से पूर्व सोशल मीडिया विभाग कानपुर की धरती पर एक बड़ा वालंटियर सम्मेलन आयोजित करेगी। यह जानकारी मंगलवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मुख्यालय पर मंगलवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में हुई सोशल मीडिया टीम की बैठक में लिया गया। इसमें तय किया गया कि कानपुर एवं अकबरपुर लोकसभा का संयुक्त सोशल मीडिया सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। दोनों लोकसभा की 10 विधानसभाओं से सोशल मीडिया वॉलिंटियर एवं इनफ्लुएंसर कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है, जिनको आमंत्रित किया जा रहा है। सम्मेलन संपन्न होने के बाद दो हजार साइबर योद्धा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को चार मई को एक साथ लाइव प्रसारण करेंगे।

बैठक में जानकारी दी गई कि सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता सोशल मीडिया के क्षेत्रीय संयोजक महेंद्र विक्रम सिंह व संचालन हर्ष द्विवेदी ने किया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, उप्र सरकार के पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, सुनील तिवारी, जन्मेजय सिंह, सरदार जसविंदर सिंह, सोशल मीडिया के क्षेत्रीय सहसंयोजक आयुष्मान सिंह, सौरभ कमल, सूरज कुशवाहा, आदित्य शुक्ला, अंशुल बाजपेई, उपेंद्र शुक्ला, आयुष दीक्षित, प्रदीप गुप्ता, सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर