कपूर ने फीस निर्धारण कमेटी पर लगाया घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच की मांग की

जम्मू। स्टेट समाचार
पेरेंट्स एसोसिएशन जम्मू के अध्यक्ष अमित कपूर ने फीस निर्धारण कमेटी पर घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने जेकेएफएफआरसी के चेयरमैन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और उन पर निजी स्कूलों के साथ अंडर-टेबल मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जेकेएफएफआरसी के चेयरमैन द्वारा की गई अनियमितताओं की सच्चाई सामने लाने के लिए इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुस्तरीय घोटाला है और केवल सीबीआई जांच से ही सच्चाई का पता चल सकता है। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों द्वारा अवैध रूप से कर छूट प्राप्त की गई है। अवैध स्कूलों द्वारा टैक्स चोरी के मामले में सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बडगाम के एक स्कूल को 2015 से 2024 तक 20 करोड़ की टैक्स छूट मिली है। ऐसे कई स्कूल हैं। जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए अमित कपूर ने एफएफआरसी चेयरमेन सुनील हाली पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने जेडीए भूमि हड़पने वाले के रूप में सूचीबद्ध होने के बावजूद हाली की नियुक्ति एफएफआरसी चेयरमेन के रूप में होने पर चिंता जताई। उन्होंने 140 एफएफआरसी आदेशों को दबाने और मीडिया में उनके उजागर होने तक वेबसाइट से उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाया। कपूर ने सुनील हाली की 40 दिन की छुट्टी की मंजूरी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इससे फीस निर्धारण समिति नेतृत्वहीन हो गई और परिणामस्वरूप माता-पिता पर वित्तीय बोझ पड़ा। उन्होंने हाली के अमेरिका से लौटने पर स्कूलों में उल्लेखनीय फीस वृद्धि पर भी सवाल उठाया। पेरेंट्स एसोसिएशन जम्मू ने इन मामलों में घोटाले का संदेह जताते हुए फीस निर्धारण कमेटी की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और व्यापक जनहित, विशेषकर जम्मू-कश्मीर के स्कूली बच्चों और अभिभावकों के हित में इस घोटाले की जांच करनी चाहिए।

   

सम्बंधित खबर