बेहोशी की हालत में मिला चालक, कार लेकर चोर फरार

होजाई (आसम), 06 जून (हि.स.)। शिवसागर जिले के आमगुड़ी निवासी कार चालक को बेहोशी की हालत में होजाई जिलांतर्गत लमडिंग रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद कि जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार कार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि शिवसागर जिलांतर्गत आमगुड़ी निवासी पलाश दत्त नामक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में लमडिंग रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पाया गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

होश में आने पर पलाश दत्त ने पुलिस को बताया कि उसकी कार (एएस-03एफ-5484) लमडिंग स्टेशन से वाहन चोर लेकर फरार हो गए। लमडिंग स्टेशन पर खाना खाने के बाद पलाश दत्त बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंककर चोर कार लेकर फरार हो गये। घटना के संबंध में पलाश द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस कार चोरी मामले में शामिल चोरों की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर