सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोनागोरियान का किया आकस्मिक निरीक्षण

जयपुर, 1 मई (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बुधवार को सांगानेर ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोनागोरियान का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्य व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों की समीक्षा कर संस्थान में आने वाले रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। यूपीएचसी में निरीक्षण के दौरान चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। उन्होंने कार्मिकों को समय पर कार्यालय उपस्थिति देने और निर्धारित गणवेश में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

ड्रग स्टोर के निरीक्षण दौरान उन्होंने दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ महोदय ने चिकित्सा प्रभारी को सीएचसी में साफ़- सफाई बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित और दुरुस्त पाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर