कोरबा: मैं रक्तदान करूंगा, मैं मतदान करूंगा थीम के साथ लगा रक्तदान शिविर

with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,with the theme I will donate blood,

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा का आयोजन

कोरबा, 01 मई (हि. स.)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा बुधवार को मैं रक्तदान करूंगा, मैं मतदान करूंगा थीम के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जिस तरह रक्तदान आवश्यक है उसी तरह मतदान आवश्यक है, यह बताना था। शासकीय मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में संध्या 4 बजे तक 22 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। शिविर का शुभारंभ 18 साल के युवा वोटर एवं रोवर थॉमस मार्टिन के रक्तदान से हुआ। थॉमस ने पहली बार रक्तदान किया और वे 7 मई को पहली बार मतदान करेंगे।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य समन्वयक (मेंबरशिप ग्रोथ) तथा जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने 21वीं बार रक्तदान किया। सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) एवं गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य ने तीसरी बार रक्तदान किया। इसी तरह जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) डीगम्बर सिंह कौशिक ने 18वीं बार तथा जिला संगठन आयुक्त (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी ने 9वीं बार रक्तदान किया। बेसिक रोवर लीडर राजीव साहू ने 20वीं बार, गाइड केप्टिन सरोज धीवर ने दूसरी बार एवं सीनियर रोवर संदीप ठाकुर ने 5वीं बार रक्तदान किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

ब्लड बैंक प्रभारी डा. जीएस जात्रा ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने इस हेतु पूरी टीम का आभार जताया तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान सम्मानित किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में ब्लड बैंक एमएलटी संतोष सिंह, गीता पटेल, उमा कर्ष, काउंसलर वीणा मिस्त्री एवं रोहित कश्यप ने सहयोग प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर