वाराणसी के डीआईजी ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया

पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र डॉ ओपी सिंह ने नामांकन कक्षो का किया निरक्षण

जौनपुर, 01 मई (हि.स.)। लोकसभा सदर व मछलीशहर सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चल रहे नामांकन कक्ष का बुधवार को वाराणसी के डीआईजी डॉ. ओपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के साथ निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का शक्ति से पालन करने का निर्देश दिया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की दो लोकसभा के लिए चल रहे नामांकन कक्षऔर कई बूथों का निरीक्षण किया गया। सभी जगह ठीक-ठाक व्यवस्थाएं हैं। संवेदनशील स्थानों को चेक किया गया, सभी जगह शांति व्यवस्था बनी हुई है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। सभी संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। नामांकन कक्ष के आसपास बैरिकेडिंग के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर