राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण देने की मांग

हल्द्वानी, 02 मई (हि.स.)। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने गुरुवार उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा है कि विधानसभा में आरक्षण का प्रस्ताव पास होने के बाद भी अभी तक इसे लागू नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही आंदोलनकारियों के लिए एक समान पेंशन योजना भी लागू नहीं की जा रही है। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आंदोलनकारी सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर